आज दिनांक 11.02.2015 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा), जिला मण्डी, श्री सुशील पुंडीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा), जिला मण्डी, श्री सुशील पुंडीर ने छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति गंभीर होने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफल रही छात्राओं से अपने जीवन में प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक क्षेत्रों व खेलकूद गतिविधियों में अर्जित विभिन्न शानदार उपलब्धियों का पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहीं छात्राओं को पारितोषिक वितरित कर प्रोत्साहित किया।
शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षा 6 में दिव्या प्रथम, स्वाति द्वितीय, तन्वी तृतीय, कक्षा 7 में शिवानी ठाकुर प्रथम, शिवानी ठाकुर द्वितीय, सोनाली तृतीय, कक्षा 8 में शिवालिका प्रथम, पल्लवी द्वितीय, नेहा ठाकुर तृतीय, कक्षा 9वीं अ में नेहा कुमारी, प्रथम, शालिनी द्वितीय, आरती, तृतीय कक्षा 9वीं ब में हिमानी ठाकुर प्रथम, प्रिया द्वितीय, सपना तृतीय, कक्षा 10वीं अ में रेखा प्रथम, शिवानी द्वितीय, दिक्षा बरवाल तृतीय, कक्षा 10वीं ब में मीनाक्षी प्रथम, पूनम राणा द्वितीय, अंजलि ठाकुर तृतीय, जमा 1 कला संकाय में सोनिया प्रथम, अनु देवी द्वितीय, रजनी व मोनिका तृतीय, जमा 1 वाणिज्य संकाय में भावना राणा प्रथम, ममता देवी द्वितीय, ज्योति व प्रिया तृतीय, जमा 1 विज्ञान संकाय में अंकिता ठाकुर प्रथम, पायल द्वितीय, अमृता तृतीय, जमा 2 कला संकाय में नेहा राणा प्रथम, प्रियंका द्वितीय, कला देवी तृतीय, जमा 2 वाणिज्य संकाय में अनामिका देवी प्रथम, काजल ठाकुर द्वितीय, शालू तृतीय, जमा 2 विज्ञान संकाय में सोनिया प्रथम, नवनीता कुमारी द्वितीय, अनिता देवी तृतीय ने पुरस्कार प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त सत्र के दौरान कक्षा वार पाठशाला में अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
खेलकूद गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर हिमानी, ममता, सोनिया ठाकुर जमा 2 व कृष्णा जमा 1 तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर मनीषा, समीक्षा 9वीं, सुनिता, अंजलि, कल्पना 10वीं, अल्का, जमा 1, शीनू, लता देवी जमा 2 को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जोनल व जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
अन्य गतिविधियों में एन.एस.एस. की स्वंयसेवी अमिता, किरण, सुष्मिता व रक्षा जमा 2 तथा एन.सी.सी. कैडेट्स शिवानी व श्वेता को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों, पाठशाला के विभिन्न सेवानिवृत प्रधानाचार्याें, शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा), जिला मण्डी, श्री सुशील पुंडीर ने छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति गंभीर होने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफल रही छात्राओं से अपने जीवन में प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक क्षेत्रों व खेलकूद गतिविधियों में अर्जित विभिन्न शानदार उपलब्धियों का पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहीं छात्राओं को पारितोषिक वितरित कर प्रोत्साहित किया।
शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षा 6 में दिव्या प्रथम, स्वाति द्वितीय, तन्वी तृतीय, कक्षा 7 में शिवानी ठाकुर प्रथम, शिवानी ठाकुर द्वितीय, सोनाली तृतीय, कक्षा 8 में शिवालिका प्रथम, पल्लवी द्वितीय, नेहा ठाकुर तृतीय, कक्षा 9वीं अ में नेहा कुमारी, प्रथम, शालिनी द्वितीय, आरती, तृतीय कक्षा 9वीं ब में हिमानी ठाकुर प्रथम, प्रिया द्वितीय, सपना तृतीय, कक्षा 10वीं अ में रेखा प्रथम, शिवानी द्वितीय, दिक्षा बरवाल तृतीय, कक्षा 10वीं ब में मीनाक्षी प्रथम, पूनम राणा द्वितीय, अंजलि ठाकुर तृतीय, जमा 1 कला संकाय में सोनिया प्रथम, अनु देवी द्वितीय, रजनी व मोनिका तृतीय, जमा 1 वाणिज्य संकाय में भावना राणा प्रथम, ममता देवी द्वितीय, ज्योति व प्रिया तृतीय, जमा 1 विज्ञान संकाय में अंकिता ठाकुर प्रथम, पायल द्वितीय, अमृता तृतीय, जमा 2 कला संकाय में नेहा राणा प्रथम, प्रियंका द्वितीय, कला देवी तृतीय, जमा 2 वाणिज्य संकाय में अनामिका देवी प्रथम, काजल ठाकुर द्वितीय, शालू तृतीय, जमा 2 विज्ञान संकाय में सोनिया प्रथम, नवनीता कुमारी द्वितीय, अनिता देवी तृतीय ने पुरस्कार प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त सत्र के दौरान कक्षा वार पाठशाला में अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
खेलकूद गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर हिमानी, ममता, सोनिया ठाकुर जमा 2 व कृष्णा जमा 1 तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर मनीषा, समीक्षा 9वीं, सुनिता, अंजलि, कल्पना 10वीं, अल्का, जमा 1, शीनू, लता देवी जमा 2 को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जोनल व जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
अन्य गतिविधियों में एन.एस.एस. की स्वंयसेवी अमिता, किरण, सुष्मिता व रक्षा जमा 2 तथा एन.सी.सी. कैडेट्स शिवानी व श्वेता को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों, पाठशाला के विभिन्न सेवानिवृत प्रधानाचार्याें, शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।