आज दिनांक 25.01.2015 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सदनवार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम ’सहज पंजीकरण, सहज संशोधन’ पर अपने विचार प्रकट किए। पाठशाला की छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण में मतदान के महत्व के मद्देनजर भविष्य में संजीदगी से मतदान करने की शपथ ली।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को 18 वर्ष की निर्धारित आयु में स्वंय को मतदाता सूची में आवश्यक रूप से पंजीकृत करवाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।