"One who dares to teach must never cease to learn."

Web Page maintained by: Ajay Guleria, TGT(NM)
***************************************************************** ........ Annual Prize Distribution Function ........ *****************************************************************

Higher Education Updates..

DDHE Mandi Updates..

Friday, April 29, 2016

राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान......

        आज दिनांक 28.04.2016 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत सदनवार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हर्बल गार्डन, जोगिन्दर नगर के प्रभारी डाॅ उज्जवल दीप शर्मा ने बतौर मुख्य-अतिथि शिरकत करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर अपने बहुमूल्य विचारों से छात्राओं को अवगत करवाया। 

      मुख्य-अतिथि डाॅ उज्जवल दीप शर्मा व प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।








NEAC

Friday, February 12, 2016

वार्षिक पारितोषिक वितरण 2015-16

      आज दिनांक 12.02.2016 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में डाॅ. एन. एस. चंदेल, प्रधानाचार्य, राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, जोगिन्द्र नगर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

अपने संबोधन में मुख्य डाॅ. एन. एस. चंदेल, प्रधानाचार्य, राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, जोगिन्द्र नगर ने छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति गंभीर होने तथा आधुनिक भारत में नारी सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक क्षेत्रों व खेलकूद गतिविधियों में अर्जित विभिन्न शानदार उपलब्धियों का पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहीं छात्राओं को पारितोषिक वितरित कर प्रोत्साहित किया। 

शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षा 6 में बिंदिया प्रथम, दीक्षा मितल द्वितीय, सोफिया तृतीय, कक्षा 7 में ज्योति प्रथम, दिव्या द्वितीय, तन्वी तृतीय, कक्षा 8 में शिवानी प्रथम, शिवानी द्वितीय, सोनाली तृतीय, कक्षा 9वीं अ में रवीना प्रथम, आरती द्वितीय, मोनिका तृतीय कक्षा 9वीं ब में मनीषा प्रथम, राखी द्वितीय, पल्लवी तृतीय, कक्षा 10वीं अ में आरती प्रथम, नेहा द्वितीय, शालिनी तृतीय, कक्षा 10वीं ब में हिमानी ठाकुर प्रथम, प्रिया द्वितीय, सपना तृतीय, जमा 1 कला संकाय में अंजलि ठाकुर प्रथम, कृतिका ठाकुर द्वितीय व काजल तृतीय, जमा 1 वाणिज्य संकाय में दीक्षा बरवाल प्रथम, मनीषा द्वितीय, मेहा तृतीय, जमा 1 विज्ञान संकाय में अर्पिता प्रथम, कनिका द्वितीय, मृणालिनी तृतीय, जमा 2 कला संकाय में सोनिया प्रथम, अनु द्वितीय, अनिता तृतीय, जमा 2 वाणिज्य संकाय में ज्योति प्रथम, ममता द्वितीय, प्रिया मंडयाल तृतीय, जमा 2 विज्ञान संकाय में अंकिता ठाकुर प्रथम, ज्योति चैधरी व शिवानी द्वितीय, निकिता तृतीय ने पुरस्कार प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त सत्र के दौरान कक्षा वार पाठशाला में अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

खेलकूद गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर कृष्णा जमा 2, निशा जमा 2 तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर मनीषा, वेनु भारती, नेहा, तमन्ना, अल्का, पल्लवी, समीक्षा, अंजलि व कल्पना को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जोनल व जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों, पाठशाला के विभिन्न सेवानिवृत प्रधानाचार्याें, शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जिनमें श्री नेक राम शास्त्री, श्री बंसी लाल धरवाल, सेवानिवृत सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र मरवाह व श्री रूप चंद गुलेरिया, श्री रोशन लाल शर्मा, सलाहकार एस.एम.सी, श्री शंभू राम जसवाल, सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक, प्रधानाचार्य श्री प्रकाश चंद राठौर, श्री सुनील ठाकुर, श्री सुरेश कुमार, श्री बृज लाल बरवाल, श्री रंजीत सिंह, श्री गोपाल शर्मा, श्री धर्मवीर, कालेज प्रवक्ता व सुभाष राणा, सदस्य, केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड शामिल हैं।








Monday, January 25, 2016

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2016: ’सम्मिलित एवं गुणात्मक सहभागिता’

आज दिनांक 25.01.2016 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सदनवार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम ’सम्मिलित एवं गुणात्मक सहभागिता’ पर अपने विचार प्रकट किए। पाठशाला की छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण में मतदान के महत्व के मद्देनजर भविष्य में गंभीरता से मतदान करने की शपथ भी ली।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को 18 वर्ष की निर्धारित आयु में स्वंय को मतदाता सूची में आवश्यक रूप से पंजीकृत करवाने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम व द्वितीय रही प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।