"One who dares to teach must never cease to learn."

Web Page maintained by: Ajay Guleria, TGT(NM)
***************************************************************** ........ Annual Prize Distribution Function ........ *****************************************************************

Higher Education Updates..

DDHE Mandi Updates..

Monday, September 22, 2014

खण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर प्रथम

      आज दिनांक 22-09-2014 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में खण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न पाठशालाओं की 17 प्रतिभागी दलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में युवा सांसदों के द्वारा राष्ट्र हित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जिसमें मुख्यतः देश की सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति, शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा काले धन की देश वापसी जैसे मुद्दे छाए रहे। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने बताया इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, द्रुब्बल ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बस्सी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम रही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर अब 25-09-2014 को मण्डी में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गुम्मा श्री प्रकाश चंद राठौर बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Tuesday, September 16, 2014

शिमला को आॅल राउंड बैस्ट खिताब

      आज दिनांक 16-09-2014 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन माननीय जिलाधीश मण्डी, श्री संदीप कदम के कर कमलों द्वारा माननीय उपमण्डलाधिकारी (नागरिक), श्री राहुल चैहान की उपस्थिति में किया गया। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने खेलकूद को कैरियर के रूप में भी संजीदगी से अपनाने का आहवान किया। प्रतियोगिता में जिला शिमला को आॅल राउंड बैस्ट के खिताब से नवाजा गया।

इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक (प्रारभिंक) श्री रमेश विद्यार्थी, सहायक निदेशक (शारीरिक शिक्षा), प्रारभिंक निदेशालय, हि. प्र. शिमला, श्री आर. सी. कौशल, ए.डी.पी.ई.ओ. हैड क्वार्टर शिमला, श्री राजेश ठाकुर, एक्स.ई.एन. (लोक निर्माण विभाग), श्री बी. एस. बरवाल, समस्त जिलों के ए.डी.पी.ई.ओ., खेल अधिकारी, विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागी जिलों के खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।


























Monday, September 15, 2014

Relaxing... After a hard spell of Healthy Competition...

Finalists getting introduced to Chief Guest Sh. Nagender Thakur

Pre-Final Clash pause with Chief Guest Sh. Nagender Thakur, Principal

Basketball final underway between Sirmaur and Una...

Pre-clash pause with Chief Guest Sh. Nagender Thakur, Principal...

Clash of the Titans... Volleyball final between Sirmaur and Shimla...

Final clash between Shimla and Sirmaur..

Glimpses of Basketball clash between Mandi and Una...

Friday, September 12, 2014

14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ.....

      आज दिनांक 12-09-2014 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर श्री राहुल चैहान के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खेल भावना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए हार को भी जीत की ओर एक कदम बताया। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने बताया कि 12-09-2014 से 16-09-2014 तक चलने वाली इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश 12 जिलों के 828 प्रतिभागी तथा लगभग 250 अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षक भाग ले रहे हैं।