"One who dares to teach must never cease to learn."

Web Page maintained by: Ajay Guleria, TGT(NM)
***************************************************************** ........ Annual Prize Distribution Function ........ *****************************************************************

Higher Education Updates..

DDHE Mandi Updates..

Sunday, January 25, 2015

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2015: सहज पंजीकरण, सहज संशोधन......

      आज दिनांक 25.01.2015 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सदनवार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम ’सहज पंजीकरण, सहज संशोधन’ पर अपने विचार प्रकट किए। पाठशाला की छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण में मतदान के महत्व के मद्देनजर भविष्य में संजीदगी से मतदान करने की शपथ ली।
      अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को 18 वर्ष की निर्धारित आयु में स्वंय को मतदाता सूची में आवश्यक रूप से पंजीकृत करवाने का आह्वान किया।
      इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।






Wednesday, January 21, 2015

राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर वापिस पहुंची सोनिया ठाकुर का पाठशाला में भव्य स्वागत

      झांसी (उ.प्र.) में आयोजित 49वीं राष्ट्रीय क्राॅस कंट्री प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की टीम के सदस्य के रूप में रा. व. मा. पाठशाला (कन्या), जोगिन्दर नगर की छात्रा सोनिया ठाकुर ने क्षेत्र के इतिहास में पहली बार रजत पदक जीत कर विद्यालय, जोगिन्दर नगर क्षेत्र एवं हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

      राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर वापिस पहुंची सोनिया ठाकुर का पाठशाला में भव्य स्वागत किया गया।

      विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने सोनिया ठाकुर को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुए इस सफलता का श्रेय छात्रा की अथक मेहनत तथा शारीरिक शिक्षक श्री संतोष कुमार के लंबे अनुभव व कठिन परिश्रम को दिया।