आज दिनांक 02-10-2014 को राष्ट्र-पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार भारत वर्ष को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत; स्वच्छ विद्यालय अभियान के अन्तर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया। अभियान की शुरूआत स्वच्छता/स्वास्थ्य रक्षा शपथ लेकर की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने छात्राओं को राष्ट्र-पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने की सलाह देते हुए जीवन तथा राष्ट्र निर्माण में स्वच्छता के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
छात्राओं ने स्वच्छता/स्वास्थ्य रक्षा शपथ लेने के उपरांत समस्त अध्यापक वर्ग के मार्गदर्शन में संपूर्ण पाठशाला परिसर की सफाई की।