आज दिनांक 15-10-2014 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र ठाकुर, प्रधानाचार्य के कर कमलों द्वारा किया गया। दो दिन तक चलने वाले इस बाल विज्ञान मेले में जोगिन्द्रनगर उपमंडल की विभिन्न राजकीय एवं प्राइवेट पाठशालाएं प्रश्नोतरी, विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी एवं एक्टिविटी काॅरनर इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने राष्ट्र विकास में विज्ञान के महत्व को देखते हुए छात्रों को अपनी वैज्ञानिक अभिरूचि को बढ़ाने का संदेश दिया।