आज दिनांक 12-09-2014 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर श्री राहुल चैहान के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खेल भावना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए हार को भी जीत की ओर एक कदम बताया। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने बताया कि 12-09-2014 से 16-09-2014 तक चलने वाली इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश 12 जिलों के 828 प्रतिभागी तथा लगभग 250 अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षक भाग ले रहे हैं।