आज दिनांक 22-09-2014 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर में खण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न पाठशालाओं की 17 प्रतिभागी दलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में युवा सांसदों के द्वारा राष्ट्र हित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जिसमें मुख्यतः देश की सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति, शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा काले धन की देश वापसी जैसे मुद्दे छाए रहे। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने बताया इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, द्रुब्बल ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बस्सी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम रही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर अब 25-09-2014 को मण्डी में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गुम्मा श्री प्रकाश चंद राठौर बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।