19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, करसोग में दिनांक 06.10.2015 से 08.10.2015 तक हुआ जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), जोगिन्द्र नगर की छात्राओं ने मुक्केबाजी में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मुक्केबाजी स्पर्धा में पाठशाला की छात्रा अंजलि ने रजत पदक व कल्पना ने कांस्य पदक हासिल कर पाठशाला व समूचे जोगिन्दर नगर का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होने इस सफलता का श्रेय छात्राओं व डी.पी.ई. श्री संतोष कुमार को दिया।
प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होने इस सफलता का श्रेय छात्राओं व डी.पी.ई. श्री संतोष कुमार को दिया।