"One who dares to teach must never cease to learn."

Web Page maintained by: Ajay Guleria, TGT(NM)
***************************************************************** ........ Annual Prize Distribution Function ........ *****************************************************************

Higher Education Updates..

DDHE Mandi Updates..

Saturday, September 14, 2013

सैर पर हार्दिक शुभकामनाएं। खुद जानिए, और शेयर करके दूसरों को भी बताइए कि क्यों मनाई जाती है सैर?


आज हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले और आसपास के इलाकों में 'सैर' मनाई जा रही है। यह त्यौहार हर साल सितंबर महीने में मनाया जाता है। इस दिन सुबह-सुबह ताजा फसल के आटे से रोट बनाए जाते हैं, साथ ही देवताओं को नई फसलों और फलों वगैरह का भोग लगाया जाता है। पहले इस दिन अखरोट (walnut) से निशाना लगाने वाला खेल भी खेला करते थे। शायद आज कुछ गांवों में यह परंपरा बची हुई हो। इसी दिन रक्षाबंधन के दिन पहनी गई राखी को भी उतारा जाता है।


इस त्यौहार को मनाए जाने की भी अपनी वजह है। देखा जाए तो यह बरसात का आखिरी दौर है। कई साल पहले भारी बारिश की वजह से लोगों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बरसात में कई संक्रामक बीमारियां फैल जाया करती थीं, जिससे कई लोगों को इलाज न मिल पाने की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ती थी। कई बार भारी बारिश, बाढ़, बिजलनी गिरने से भी तबाही होती थी। न सिर्फ जान-मान का भारी नुकसान होता था, बल्कि फसलें भी तबाह हो जाया करती थीं। 

ऐसे में अगर सब कुछ सही से निपटे, तो बरसात के खत्म होने पर लोग ईश्वर का शुक्रिया अदा करते थे कि कोई अनहोनी नहीं हुई। देवताओं को नई फसल जैसे कि धान की बाली, भुट्टा (गुल्लु), खट्टा (सिट्रस), ककड़ी वगैरह का भोग लगाया जाता था। आज भी यह परंपरा जारी है। साथ ही लोग बारिश की वजह से पहले कईं जान नहीं पाते थे, ऐसे में इस दिन वह अपने संगे-संबंधियों से मुलाकात करने घर से निकलते थे। शायद (पक्का नहीं पता, सिर्फ कयास है) इसीलिए इसे सैर कहा जाता है।

तो इस बार भी बरसात ईश्वर की कृपा से अच्छे बरसात निकल गई। इसलिए ईश्वर का शुक्रिया, आपको भी सैर मुबारक हो। आने वाला साल आपके लिए संपन्नता और अच्छा स्वास्थ्य लाए।