"One who dares to teach must never cease to learn."

Web Page maintained by: Ajay Guleria, TGT(NM)
***************************************************************** ........ Annual Prize Distribution Function ........ *****************************************************************

Higher Education Updates..

DDHE Mandi Updates..

Saturday, November 7, 2015

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन......

          दिनांक 08-11-2015 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन मुख्य-अतिथि श्री प्रकाश चन्द राठौर, प्रधानाचार्य, रा.व.मा.पा. गुम्मा के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर अपने संदेश में मुख्य-अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना  के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को राष्ट्र सेवा हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना को संजीदगी से अपनाने के लिए प्रेरित किया व विज्ञान संकाय की छात्राओं को भी इस योजना में भाग लेने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने मुख्य-अतिथि का धन्यावाद करते हुए उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

       शिविर के दौरान रोजाना प्रातः 5 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती वंदना ठाकुर के नेतृत्व में छात्राओं ने जोगिन्द्र नगर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई तथा 2 दिन प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ अभियान पर छात्राओं की रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया। रोजाना योगाभ्यास, पाठशाला परिसर की सफाई, भजन कीर्तन, परेड के अतिरिक्त गोद लिए गए गांव बुरली आरठी में नहर, बावड़ी एवं रास्तों की सफाई भी की गई।







राज्य स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता में कृष्णा बैस्ट एथलीट......

        दिनांक 03.11.2015 से 05.11.2015 तक धर्मशाला में आयोजित 58 वीं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्र एवं छात्राओं की राज्य स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), जोगिन्द्र नगर की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला मण्डी के लिए ट्राफी हासिल कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पाठशाला की कृष्णा ने 200 मी. व 400 मी. में प्रथम, समीक्षा ने 800 मी. में प्रथम, 200 मी. में पल्लवी शर्मा ने तृतीय, 1500 मी. में निशा ने द्वितीय व समीक्षा ने तृतीय, 3000 मी. में निशा ने द्वितीय, लंबी कूद में पल्लवी शर्मा ने द्वितीय तथा चक्का फैंक में अल्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। 4 गुणा 100 मी. रिले में कृष्णा, पल्लवी व समीक्षा विजयी टीम का हिस्सा बनीं। प्रतियोगिता में पाठशाला की छात्रा कृष्णा को बैस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया।
       प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होने इस सफलता का श्रेय छात्राओं की अथक मेहनत व डी.पी.ई. श्री संतोष कुमार को दिया।

Monday, October 12, 2015

मुक्केबाजी में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन......

    19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, करसोग में दिनांक 06.10.2015 से 08.10.2015 तक हुआ जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), जोगिन्द्र नगर की छात्राओं ने मुक्केबाजी में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मुक्केबाजी स्पर्धा में पाठशाला की छात्रा अंजलि ने रजत पदक व कल्पना ने कांस्य पदक हासिल कर पाठशाला व समूचे जोगिन्दर नगर का नाम रोशन किया।

    प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होने इस सफलता का श्रेय छात्राओं व डी.पी.ई. श्री संतोष कुमार को दिया।

Friday, September 4, 2015

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सन्देश सुनती पाठशाला की छात्राएं....

आज दिनांक 04.09.2015 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को पाठशाला की छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना। छात्राओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए संदेश को प्रार्थना सभा प्रांगण में रेडियो तथा लाॅउड स्पीकर के माध्यम से सुनाने का प्रंबध किया गया। प्रधानमंत्री के इस संदेश के विडियो को भविष्य में जल्दी ही छात्राओं को छोटे-छोटे समूहों में यू-ट्यूब के माध्यम से भी दिखाया जाएगा ताकि वे भली भांति इस संदेश को ग्रहण कर सकें।

  

Wednesday, February 11, 2015

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2014-15

      आज दिनांक 11.02.2015 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा), जिला मण्डी, श्री सुशील पुंडीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

      अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा), जिला मण्डी, श्री सुशील पुंडीर ने छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति गंभीर होने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफल रही छात्राओं से अपने जीवन में प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

      इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र ठाकुर ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिन्दर नगर की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक क्षेत्रों व खेलकूद गतिविधियों में अर्जित विभिन्न शानदार उपलब्धियों का पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया।

      मुख्य अतिथि ने इस अवसर विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहीं छात्राओं को पारितोषिक वितरित कर प्रोत्साहित किया।

       शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षा 6 में दिव्या प्रथम, स्वाति द्वितीय, तन्वी तृतीय, कक्षा 7 में शिवानी ठाकुर प्रथम, शिवानी ठाकुर द्वितीय, सोनाली तृतीय, कक्षा 8 में शिवालिका प्रथम, पल्लवी द्वितीय, नेहा ठाकुर तृतीय, कक्षा 9वीं अ में नेहा कुमारी, प्रथम, शालिनी द्वितीय, आरती, तृतीय कक्षा 9वीं ब में हिमानी ठाकुर प्रथम, प्रिया द्वितीय, सपना तृतीय, कक्षा 10वीं अ में रेखा प्रथम, शिवानी द्वितीय, दिक्षा बरवाल तृतीय, कक्षा 10वीं ब में मीनाक्षी प्रथम, पूनम राणा द्वितीय, अंजलि ठाकुर तृतीय, जमा 1 कला संकाय में सोनिया प्रथम, अनु देवी द्वितीय, रजनी व मोनिका तृतीय, जमा 1 वाणिज्य संकाय में भावना राणा प्रथम, ममता देवी द्वितीय, ज्योति व प्रिया तृतीय, जमा 1 विज्ञान संकाय में अंकिता ठाकुर प्रथम, पायल द्वितीय, अमृता तृतीय, जमा 2 कला संकाय में नेहा राणा प्रथम, प्रियंका द्वितीय, कला देवी तृतीय, जमा 2 वाणिज्य संकाय में अनामिका देवी प्रथम, काजल ठाकुर द्वितीय, शालू तृतीय, जमा 2 विज्ञान संकाय में सोनिया प्रथम, नवनीता कुमारी द्वितीय, अनिता देवी तृतीय ने पुरस्कार प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त सत्र के दौरान कक्षा वार पाठशाला में अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

       खेलकूद गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर हिमानी, ममता, सोनिया ठाकुर जमा 2 व कृष्णा जमा 1 तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर मनीषा, समीक्षा 9वीं, सुनिता, अंजलि, कल्पना 10वीं, अल्का, जमा 1, शीनू, लता देवी जमा 2 को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जोनल व जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

       अन्य गतिविधियों में एन.एस.एस. की स्वंयसेवी अमिता, किरण, सुष्मिता व रक्षा जमा 2 तथा एन.सी.सी. कैडेट्स शिवानी व श्वेता को पुरस्कृत किया गया।

       इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों, पाठशाला के विभिन्न सेवानिवृत प्रधानाचार्याें, शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।